खगडि़या, अप्रैल 7 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि खगड़िया,एक प्रतिनिधि जिले के मानसी नगर पंचायत स्थित मानसी काली मंदिर से यात्रा की शुरुआत की गई। वही यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा संगठन के अध्यक्ष अमन राजपूत ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष रामनवमी के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। वही उन्होंने कहा कि यात्रा की शुरुआत मानसी के बम काली मंदिर से की गई। बम काली मंदिर के रास्ते रेलवे रिटायर्ड बांध खुटिया तक गई। वहां से पुन: मानसी बाजार होते हुए भगवती मंदिर से मानसी प्रखंड कार्यालय के रास्ते खुटिया गांव के रास्ते बिजली ग्रिड के रास्ते बियाडा तक भ्रमण किया गयाञ उसके बाद फिर पुन: आपस रेलवे ढाला के रास्ते लोहिया चौक होते हुए काली मंदिर में यात्रा को समापन किया गया है। वही सचिव शुभम कुमार और कोषाध्यक्ष लक्की कुमार न...