खगडि़या, अगस्त 11 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में दिव्यांग बच्चों के लिए पहचान सह चिकित्सा मूल्यांकन शिविर में जांच की जा रही है। अब 11 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानसी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जबकि 12 अगस्त को सदर अस्पताल खगड़िया में कैम्प लगेगी। इधर 13 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौथम में जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। हालांकि अन्य प्रखंडों में पूर्व से निर्धारित तिथि पर ही शिविर लगेगी। प्रखंड स्तर पर लगने वाले कैम्प में स्कूलों के दिव्यांग बच्चों की विभिन्न तरह की दिव्यांगता की जांच की जाएगी। साथ ही जांच के उपरांत जरुरतवाले बच्चों को सहाय्य उपकरण के लिए भी चिह्नित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...