खगडि़या, सितम्बर 15 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि दिव्यांगों को सहाय उपकरण के पात्र लाभुकों के लिए विशेष शिविर प्रखंडवार लगाई जा रही है। शिविर में शत प्रतिशत ऑनलाइन सत्यापन किया जा रहा है। मानसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 15 व 16 सितंबर को विशेष शिविर में दिव्यांगजों की सहाय्य उपकरण के लिए सत्यापन किया जाएगा। इससे पहले परबत्ता सहित अन्य प्रखंडों में शिविर लगाकर दिव्यांगों की जांच व सहाय्य उपरकण वितरित की गई है। फ्लायर: अगले सप्ताह तक तापमान में रहेगी गिरावट, आसमान में बना रहेगा बादल जिले में रविार की तड़के बारिश से मौसम में छायी नरमी, दोपहर बाद खिली हल्की धूप जिले में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री हो सकती है आज दर्ज खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में मौसम में बदलव से तापमान में नरमी बना रह सकता है। साथ ही फिलहाल बारिश की संभावना भी बनी हुई है...