खगडि़या, जून 9 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले के मानसी में रविवार ट्रक के ठोकर ऑटो पलटने से एक बच्चा सहित तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेंद्र सदा, निभा देवी और शिव कुमार के रूप में की गई है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर उनका उपचार कराया गया। घायल के परिजनों ने बताया कि अलौली से नवगछिया जा रहे थे। इसी दौरान मानसी में ट्रक में ठोकर मार दिया। जिस ऑटो पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...