खगडि़या, अक्टूबर 9 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तियारपुर गांव में बुधवार को गड्ढे में डूबकर एक डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक सुमन साह का पुत्र शिव्यांशु कुमार बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि खेलने के क्रम वह घर के बगल में स्थित पानी भरे गड्ढे में डूब गया। काली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए चंदा के लिए आए लोगों द्वारा बालक को गढ़े में देखा गया। आनन फ़ानन उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद स्थानीय मानसी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि वह अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था। इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बालक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस घटना की छानबीन ...