खगडि़या, नवम्बर 4 -- खगड़िया। नगर संवाददाता खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी बबलू कुमार मंडल ने सोमवार को आशीर्वाद यात्रा के तहत मानसी बाजार क्षेत्र में रोड शो तथा खगड़िया व्यवहार न्यायालय में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान श्री मंडल ने कहा कि जनता ही मेरी शक्ति है, जनता ही मेरा भगवान है। इसके साथ ही उन्होंने समर्थकों के साथ सन्हौली , आवास बोर्ड, माड़र रसौंक आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि वे लगातार विधानसभा क्षेत्र के विभिनन इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया है। कहा कि सेवा के संकल्प को आपलोगों के आशीर्वाद से पूरा करना है। इस दौरान एनडीए के विभिन्न घटक दलों के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता भी शामिल थे। फोटो: 5 कैप्सन: मानसी में आयोजित आशीर्वाद यात्रा के दौरान एनडीए प्रत्याशी बबलू मंडल व अन्य। आज मथ...