भागलपुर, नवम्बर 23 -- नवगछिया (भागलपुर), निज संवाददाता। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना हुई है। शनिवार को पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली (गाड़ी संख्या 22234) वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई। इसके कारण सी टू बोगी के गेट का शीशा टूट गया। घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद नवगछिया स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा इसकी जांच की गई। जानकारी के अनुसार, पटना के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज बेगूसराय, खगड़िया और नवगछिया स्टेशन पर है। ट्रेन खगड़िया स्टेशन से खुलने के बाद मानसी-महेशखूंट स्टेशन के बीच से होकर गुजर रही थी। इसी बीच अचानक पत्थर चलने से सी टू बोगी के गेट का शीशा टूट गया। वहीं इस घटना के बाद ट्रेन में मौजूद रेलकर्मियों के द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। ब...