खगडि़या, अक्टूबर 11 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि पावर सब-स्टेशन मानसी में इंस्टालेशन 11 अक्टूबर होगा। जिसके कारण मानसी फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और मटिहानी फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 1 से 4 बजे तक बाधित रहेगी। बिजली सब-स्टेशन के जूनियर इंजीनियर विकास कुमार सिंह ने बताया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर काम किया जा रहा हे। उन्होंने लोगों से अपना जरूरी काम समय से कर लने की अपील की। जिससे बिजली को लेकर कोई परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...