पटना, मई 28 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने खगड़िया जिले के मानसी के पूर्व अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। पूर्वी चंपारण, लखीसराय और खगड़िया के जिला समाहर्त्ताओं के आरोप पत्रों की सम्यक जांच के बाद राजस्व मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में बनी विभागीय अनुशासनिक प्राधिकार ने यह निर्णय लिया है। बुधवार को विभाग के अनुसार, प्रभात कुमार पर विभिन्न पदस्थापन अवधियों में अलग-अलग जिलों के डीएम द्वारा विहित प्रपत्रों में आरोप पत्र गठित कर विभाग को उपलब्ध कराया गया था। लखीसराय के समाहर्त्ता ने प्रभात कुमार पर वरीय पदाधिकारियों को जांच में सहयोग नहीं करने, गलत सूचना देने, रैयतों एवं कनीय कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने, विभाग द्वारा संचयात्मक प्रभाव से अवरूद्ध पांच वेतनवृद्धियों का अवैध निकासी कोषागार से करने के प्रया...