महाराजगंज, अगस्त 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा के मीराबाई नगर में विगत दिनों नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुए मौत के मामले में कोठीभार पुलिस ने मृतका के पति व सास को गिरफ्तार कर लिया है। विवाहिती मानसी जायसवाल की 1 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। विगत 20 फरवरी को नौगढ़ निवासी दीपक जायसवाल की पुत्री मानसी जायसवाल की शादी सिसवा कस्बे के रवि जायसवाल से हुई थी। 1 अगस्त को संदिग्ध परिस्थियों में मानसी का शव घर के तीसरी मंजिल पर मिला था। घटना के दूसरे दिन मानसी के पिता की तहरीर पर कोठीभार पुलिस मृतका के पति, सास, ननद व ननदोई के विरुद्ध दहेज़ हत्या का केस दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई थी। मीराबाई वार्ड में आरोपी पति व सास की मौजूदगी की सूचना पर सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज, कॉन्स्टेबल दीपक यादव, राजू यादव ...