रुद्रपुर, अगस्त 30 -- गदरपुर। मोनाड पब्लिक स्कूल की छात्रा मानसी अनेजा ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा में प्रवेश प्राप्त किया है। शनिवार को मानसी के स्कूल पहुंचने पर विद्यालय के एमडी संजय कुमार सिंह, प्रिंसिपल नेहा भारद्वाज सहित शिक्षकों व स्टाफ ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया गया। एमडी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मानसी गदरपुर वार्ड नंबर 3 निवासी राजकुमार अनेजा उर्फ बब्बू की पुत्री हैं। उन्होंने मोनाड स्कूल से इंटरमीडिएट पास करने के बाद नीट परीक्षा दी थी, जिसमें सफलता प्राप्त कर अब उनका चयन राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में हुआ है। मानसी की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह, मनमोहन सिंह रावत, सजल डाबर, संजय श्रीवास्तव समेत तमाम शिक्षकों ने उन्हें बध...