खगडि़या, जनवरी 30 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि मानसी आरपीएफ ने रेल यात्री का ट्रेन में छूटा बैग बरामद कर सही सलामत बुधवार को सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि गत 27 जनवरी को 12568 डाउन ट्रेन से सफर कर रहे एक यात्री का बैग ट्रेन में ही छूट गया था। जिसे सूचना पर आरपीएफ से टे्रन की बोगी से सही सलामत बरामद कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि बुधवार को बेगूसराय जिले के बलिया के रहने वाले सिंटू कुमार की जरूरी पहचान व जांच कर बैग को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया। इधर यात्री ने आरपीएफ द्वारा बैग मिलने के बाद आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...