खगडि़या, मई 15 -- खगड़िया। एक संवाददाता मानसी पीएचसी में बुधवार को गठित मेडिकल टीम द्वारा 0 से 18 वर्ष की उम्र के 17 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता से संबंधित सत्यापन करते हुए संबंधित कार्ड निर्गत करने संबंधित कार्रवाई की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार के अनुश्रवण एवं एवं जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन कुमार एवं सिविल सर्जन खगड़िया द्वारा दिव्यांगजनों के निबंधन के लिए कार्यपाल सहायक की टीम प्रतिनियुक्त की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...