खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि मानसी प्रखंड से उपचुनाव के लिए मुखिया पद से सैदपुर पंचायत के लिए शुक्रवार को सैदपुर से कुमकुम यादव व पश्चिमी ठाठा के वार्ड 18 से अंकज कुमार सिंह सहित दो अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सैदपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए अब तक कुमकुम यादव, भवानी कुमारी, वरुण कुमार, अरविंद कुमार, किरण देवी व विनोद कुमार सहित छह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि सैदपुर पंचायत में मुखिया व पश्चिमी ठाठा पंचायत के वार्ड 18 में एक पंचायत सदस्य सहित दो पदों पर चुनाव होना है। वही पशिमी ठाठा से वार्ड सदस्य पद के रंजीत कुमार दास, अशोक कुमार तांती व अंकज कुमार सिंह सहित तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है। नामांकन की 21 व 22 जून संवीक्षा होगी। वही 23 जून को चुनाव चिन्ह आवंटित होगा। आगामी ...