खगडि़या, जुलाई 9 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि मानसी प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में साइकिलिंग के 16 बालक में संकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र किशन कुमार व पूर्वी ठाठा व संकुल जनता इंटर विद्यालय की छात्रा कोमल कुमारी विजेता बनी। विजेता को प्रधानाध्यापक राकेश कुमार रोशन आदि द्वारा शील्ड, मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया। वही अंडर14 कबड्डी का विजेता टीम प्राची प्रिया, सफयाना खातून, लक्ष्मी कुमारी, रिमझिम कुमारी, साक्षी कुमारी, मुस्कान कुमारी, सकीना खातून व अंडर 16 में कबड्डी का विजेता टीम बिंदिया कुमारी, लवली कुमारी, स्मृति कुमारी, रितिका भारती, निशु कुमारी, स्वीटी कुमारी, श्वेता कुमारी, रही। जबकि साइकिलिंग के अंडर 14 वर्ग में रवि कुमार संकुल जनता इंटर विद्यालय मानसी व दीप्ति आर्या संकुल जनता इंटर विद्यालय की छात्रा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...