खगडि़या, जुलाई 29 -- खगड़िय ।Rs. एक प्रतिनिधि मानसी थाना क्षेत्र के खिड़निया गांव में नवयुवक कांवरिया सेवा शिविर का रविवार को उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह गंगा समग्र के प्रांत जैविक खाद संयोजक डॉ सलील कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होता है। नर में ही नरायण की वास होता है। डा सलिल ने बटेश्वर धाम जाने वाले सभी कांवरियों को अपने हाथों से फल, पेयजल, आइसक्रीम, गर्म पानी एवं दवाईयों का वितरण किया। जिला संयोज गणेश प्रजापति ने कहा की शिविर में कांवरिया के सेवा के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई थी। शिविर संचालन को लेकर कमेटी की गठन किया गया। इस मौके पर सेवा शिविर के अध्यक्ष श्री अनिल पंडित व्यवस्थापक रोशन सिंह प्रजापति सह व्यवस्थापक रमेश गुप्ता, रोहित कुमार अधिवक...