बागपत, अक्टूबर 10 -- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय के डॉक्टरों की टीम द्वारा बालैनी में शिविर लगाकर ग्रामीणो की जांच की गई। जांच के बाद उनकी मानसिक स्थिति के बारे में उन्हें बताया गया। शुक्रवार को सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा बालैनी के पंचायत घर में मानसिक स्वास्थ एवं कल्याण शिविर लगाया गया। जिसमें डॉक्टरों की टीम ने गांव के दर्जनों ग्रामीणो की मानसिक स्थिति नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंस द्वारा चैक की।और उसके बाद उन्हें उनकी मानसिक स्थिति के बारे में बताया गया।डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणो को मानसिक रूप से स्वस्थ होने के उपचार भी बताए। इस दौरान डॉ मनु, प्रो गुंजाली, प्रो सरल कुमार, अनुभव शर्मा, ऋषिता शर्मा, साक्षी सैनी, गौरव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...