अंबेडकर नगर, सितम्बर 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। एनएसएस, आर्पिक फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस फार्मा लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कहा गया कि मानसिक स्वास्थ्य ही तनाव से बचाव का एक मात्र साधन है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पारुल यादव ने कहा कि आज के व्यस्ततम जीवन में कार्य की अधिकता, अति महत्वाकांक्षा के कारण बालक बालिकाएं मानसिक स्वास्थ्य, उच्च रक्तचाप, हाइपरटेंशन से युक्त हो रहे हैं। जब कोई व्यक्ति अपनी क्षमता व कमजोरी को समझता है तो उसे स्वस्थ कहा जा सकता है। मेंटल इनलेस का समाधान योगा एवं दिन चर्या में सुधार के साथ साथ समय पर चिकित्सीय परीक्षण कराना चा...