जहानाबाद, अगस्त 12 -- राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन हुलासगंज, निज संवाददाता राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के प्रेरण कार्यक्रम के अंतर्गत एक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस सत्र का संचालन रोहतास जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. विप्लव कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस सत्र में प्रथम वर्ष के साथ-साथ द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, तनाव प्रबंधन, आत्मविश्वास निर्माण और सकारात्मक सोच के प्रति जागरूक करना था। डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को पढ़ाई, प्रतिस्पर्धा और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखने के व्यावहारिक उ...