गुमला, अक्टूबर 6 -- गुमला प्रतिनिधि। मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत रविवार को लायंस क्लब गुमला के तत्वावधान में जिला मुख्यालय के जशपुर रोड स्थित बिरसा एग्रो पार्क के आनंदमयी भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब के आह्वान पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि योग मानसिक तनाव मुक्ति और शारीरिक स्फूर्ति का सर्वोत्तम माध्यम है। नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति न केवल निरोग रह सकता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने सभी से योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।मौके पर अशोक कुमार जायसवाल और सचिव योगेंद्र साहु ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। शिविर में शंकर लाल जाजोदिया, विशाल कुमार, ...