आगरा, जून 28 -- मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय की प्रबंध समिति की बैठक में नए पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही एसोसिएट, असिसटेंट प्रोफेसर के 16 पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई। मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रबंध समिति की बैठक में कहा कि संस्थान में अध्ययनरत और इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों की मांग को देखते हुए नए पाठ्यक्रम शुरू करना जरूरी है। इसके लिए प्रस्ताव को तैयार कर शासन के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया जाए। संस्थान में संचालित मनोचिकित्सा विभाग में संकाय सदस्यों की अनुबंध पर नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। इस पर एसोसिएट प्रोफेसर के छह और असिसटेंट प्रोफेसर के 10 पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। संस्थान म...