मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना आज हर एक महिला के लिए पहली जरूरत होनी चाहिए। जीवन के हर क्षेत्र में चुनौतियों का सामना कर रहीं महिलाएं अपने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर भी चुप्पी साध लेती है। यह खतरनाक है। शनिवार को मुजफ्फरपुर क्लब महिला ग्रुप और गो अप फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित कार्यशाला में ये बातें सामने आई। साइकोलॉजिस्ट संयुक्ता अग्रवाल ने कहा कि आज जरूरत है कि हम इस बात को समझे। उन्होंने प्रायोगिक तौर पर दिखाया कि किस तरह से यह पता लगाया जा सकता है कि हम किसी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या से तो नहीं जूझ रहे हैं। इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं शामिल हुई। मौके पर पूनम सिंह, सुधा शर्मा आदि ने कहा कि महिलाओं को कई तरह की समस्या भी झे...