आरा, नवम्बर 21 -- आरा, हिप्र.। शहर के मौलाबाग स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें वर्ल्डबिइंग इंडिया फाउंडेशन की ओर से मानसिक स्वास्थ्य व भावनात्मक समुत्थान विषय पर जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डन प्रभारी, वार्डन लेखपाल, संचालक व संबद्ध मध्य विद्यालय के एक शिक्षक-शिक्षिकाओं का उन्मुखीकरण किया गया। राज्य स्तर से मुख्य प्रशिक्षक के रूप में निवेदिता, प्रतिभा व विराट प्रिंस शामिल हुए। कार्यशाला में शामिल सभी प्रतिभागियों को बेहतर जीवन कौशल व विषम परिस्थितियों में सामंजस्य बनाने और विद्यालय में एक बेहतर माहौल के साथ काम करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में मिथिलेश कुमार सिंह की ओर से सभी आवश्यक तैयारी करते हुए प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कि...