अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति के समग्र विकास का आधार है। यह बातें उन्होंने व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमित्ता विभाग एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यशाला में कही। विशिष्ट अतिथि प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि मनोवैज्ञानिक संतुलन ही व्यक्ति को सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और सामाजिक समरसता की ओर प्रेरित करता है। संयुक्त सचिव डॉ.अनुराग तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। संचालन डॉ. कपिल देव ने किया। इस दौरान डॉ. प्रवीण कुमार राय, डॉ. संजीत पाण्डेय, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, पावनी रश्तोगी, पवन कुमार यादव, हर्ष गुप्त व अन्य मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...