रामपुर, अक्टूबर 11 -- परिषदीय विद्यालय लालपुर कला में शुक्रवार को स्वास्थ्य रैली निकाली गई। रैली के दौरान बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सैदनगर के छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालयों में जागरूकता रैली का आयोजन किया। प्रधानाध्यापक एवं स्पेशल एजुकेटर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जागरूकता रैली में छात्रों ने आसपास के कई गांव में घूम कर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर शिक्षक राम बहादुर गौतम, नरेंद्र सिंह, विजय प्रताप मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद, सरदीप गौतम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...