रांची, अगस्त 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज का दो दिवसीय स्थापना दिवस उत्सव शुक्रवार को संपन्न हुआ। सभी कार्यक्रम- सतत विकास लक्ष्य थीम पर आधारित थे। लैंगिक समानता पर कार्यक्रम हुआ। ओपन माइक सत्र में विद्यार्थियों ने सतत विकास विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने फूड स्टॉल लगाए। हम एक साथ-साथ फले-फूलें कार्यक्रम के तहत डिजिटल डिटॉक्स या मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रणाली विषय पर विद्यार्थियों ने विचार साझा किए। सामाजिक कला के अंतर्गत-युवा संसद का आयोजन हुआ। टीम पहचान की ओर से स्किट की प्रस्तुति दी गई। समापन सत्र में विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्या प्रो प्रगति बक्शी, इंटरमीडिएट निदेशक अरविंद कटियार, डॉ धीरेश्वर झा सुधीर, डॉ अंजना वर्मा, डॉ आरएस डे, डॉ इंदिरा बनर्जी ने प्रमाणपत्र और पदक देकर सम्म...