अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़ । पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय एलमपुर विकासखंड लोधा में शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य अंतर्राष्ट्रीय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों को मानसिक समस्याओं से निपटने के लिए सकारात्मक सोच, मेडिटेशन, माइंड एक्सरसाइज़, टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त बच्चों को मोबाइल फोन के सदुपयोग और दुरुपयोग के नकारात्मक प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया गया, ताकि वह अपनी दिनचर्या में डिजिटल उपकरणों का समझदारी से उपयोग कर सकें। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी का मार्गदर्शन एवं सहयोग, प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह, डीसी राधिका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...