रामपुर, अक्टूबर 11 -- मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जागृति मदान धींगड़ा के सरंक्षण में मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग के प्राध्यापक डॉ. आयुष कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य के सभी आयामों को उद्धृत करते हुए विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. आकांक्षा ने इस वर्ष के विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के विषयवस्तु को रेखांकित करते हुए,आपदाओं एवं आपात स्थितियों में उत्पन्न होने वाले मानसिक चुनौतियों के पहचान और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक जनमानस की पहुंच के बारे में चर्चा की। विभाग के प्राध्यापक डॉ. घनश्याम सरोज ने छात्र-छत्राओं को आपदा एवं आपात स्थिति में उत्पन्न होने वाले चिंता, त...