पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं नशा छोड़ो अभियान से संबंधित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्तीपुर सदर अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. कुमार उत्कर्ष तथा सदर अस्पताल पूर्णिया के मनोवैज्ञानिक धीरेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया। उनकी समस्याओं को सुना और समाधान संबंधी मार्गदर्शन दिया। संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में विद्यार्थियों पर तनाव बढ़ रहा है, इसलिए उन्हें समय-समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ना जरूरी है। उन्होंन...