रांची, सितम्बर 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर मारवाड़ी कॉलेज में शुक्रवार को टेली मानस झारखंड, राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस और आईक्ससी की ओर से व्याख्यान का आयोजन किया गया। सीआईपी ने सहयोग दिया। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता बढ़ाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। विद्यार्थी जीवन में मानसिक दबाव और भावनात्मक चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में हमें उन्हें सकारात्मक सोच, सही मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करना चाहिए। मुख्य वक्ता टेली मानस संस्था से डॉ प्रीथा रॉय, प्रमोद कुमार, झिमली चटर्जी, नेहा कुमारी व प्रियंका वंशकार थीं। उन्होंने आत्महत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे के साथ-साथ मानसिक समस्याओं पर गहन चर्चा की। वक्ताओं ने अवसाद, चिंता, आत्महत्य...