विकासनगर, अक्टूबर 10 -- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई में शुक्रवार को विशेष जागरूकता कार्यशाला की गई। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव जस्टिस सीमा डुंकराकोटी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य किसी व्यक्ति के संपूर्ण विकास का आधार है। हमें इसे शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्व देना चाहिए। उन्होंने आपदाओं और आपात स्थितियों के दौरान मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों के लिए सहायता और सहानुभूति के महत्व पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष एवं राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड के सदस्य, एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में अभी भी कई भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ...