जामताड़ा, अक्टूबर 13 -- मानसिक स्वास्थ्य को उतनी ही अहमियत दें जितनी शारीरिक स्वास्थ्य को: डॉ साहा जामताड़ा, प्रतिनिधि। मेंटल हेल्थ डे पर देर शाम लाइफ लाइन पॉलीक्लिनिक में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के प्रमुख न्यूरो साइकाइट्रिक डॉ डी साहा शामिल हुए। उन्होंने मानसिक अवसाद, तनाव मानसिक और मानसिक अस्थिरता सहित कई बिंदुओं पर लोगों से जानकारी साझा किया। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को उतनी ही अहमियत दें जितनी शारीरिक स्वास्थ्य को देते हैं। साथ ही उन्होंने चिंता जाहिर की की टीनएजर ग्रुप में मानसिक दबाव या अवसाद के कारण सुसाइड टेंडेंसी बढ़ते जा रही है। खासकर 12-13 वर्ष से लेकर 24-25 वर्ष तक के युवा में आत्महत्या की प्रवृत्ति ज्यादा देखी जाती है। बताया कि स्टडी से पता चला है कि भारत में किशोरों और युवाओं में आ...