मऊ, अक्टूबर 11 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी के प्रांगण में शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांकृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया। वहीं, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, पौधरोपण आदि के बाबत बताया गया। जबकि, बलिराम चंद्र सिंह जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र संघ ने सभी बच्चों को भ्रामरी प्राणायाम कराकर मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की भौतिक क्रिया बताया। मौके पर मुहम्मद अयूब खां, बसंत वैष्णव, अभिषेक सिंह, प्रदीप कुमार, ओपी मौर्य, लल्लन, अमरनाथ गुप्ता ब्लाक समन्यवक, रसोईया और बच्चे उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...