हरिद्वार, अक्टूबर 10 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस-2025 के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आपदाओं और आपात स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच थीम पर किया गया। कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा ने कहा कि व्यक्ति निष्ठा पूर्वक अपना कर्तव्य करता रहे तो वह मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। प्रो. राकेश कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य के तीन पक्ष रोकथाम के उपाय, उपचार की पद्धति एवं पुनर्वास के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, इसके संरक्षण के विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...