रांची, दिसम्बर 21 -- रांची। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेन्द्र चौधरी बगान, हरमू रोड में रविवार को 'विश्व ध्यान दिवस' के अवसर पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया गया है, जिसकी इस बार की थीम 'आंतरिक शक्ति, वैश्विक सद्भाव' है। इस अवसर पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अरविंद चंद्र पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में पारिवारिक, सामाजिक व वैश्विक स्तर पर मानसिक चुनौतियां बढ़ रही हैं। मानसिक स्वास्थ्य के लिए ध्यान एक उत्तम औषधि है, हमें इसके महत्व को समझने की जरूरत है। कार्यक्रम में केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन भी उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...