गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- गाजियाबाद। मानसिक रोगियों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करान के उद्देश्य से टेली मानस हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) के निर्देश पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक ने टेलीमानस हेल्पलाइन नम्बर-14416 अथवा 8008314416 को जारी किया है। साथ ही आयोग ने इन्हें जनपद की वेबसाइट पर इन नंबरों को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इन नंबरों पर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित व्यक्तियों और उनके परिवार फोन करके परामर्श ले सकते हैं। आयोग ने इसे मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्शी की मंजूरी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...