बोकारो, जून 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को बोकारो जिले के विभिन्न नर्सिंग कॉलेज कर्मियों एवं प्रशिक्षु नर्स को नशा मुक्ति अभियान व मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित किया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि नशा मुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य हमारे समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है। हमें इसके समाधान के लिए मिलकर काम करना होगा। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के बिना शारीरिक स्वास्थ्य अधूरा है। उन्होंने आगे कहा कि नशा मुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में सामुदायिक भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। सीएस ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों और इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही मानसिक स्वास्थ...