श्रीनगर, अक्टूबर 10 -- गढ़वाल विवि के मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ। मौके पर विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर एवं प्रशासनिक भवन परिसर में छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली को मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय के डीन प्रो. हरि भजन सिंह चौहान, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी गुसाईं तथा मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा व नेशनल टास्क फोर्स की अध्यक्षा प्रो. मंजू खंडूरी पांडेय ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने बिड़ला परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। मानसिक स्वास्थ्य की चार दिवस...