रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाजशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में बुधवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. हेमलता सैनी ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने संवाद और संवेदनशीलता को आत्महत्या रोकथाम का महत्वपूर्ण उपाय बताया। प्राचार्य डॉ. अवधेश नारायण सिंह ने छात्रों से नकारात्मक कदम न उठाने और खुलकर संवाद करने का आह्वान किया। पोस्टर प्रतियोगिता में श्याम सिंह, सरिता बिष्ट व सुईता मंडल तथा भाषण प्रतियोगिता में अनामिका सिंह, गणेश भट्ट व रश्मि तिवारी विजेता रहे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...