हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर। एक प्रतिनिधि सोमवार को पहले की तरह मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी में मरीज पहुंचे थे। पूर्वाह्न 11 बजे करीब 15 मरीज मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी में बैठे थे। काफी समय बाद 11:30 बजे मरीजों ने केन्द्र के पदाधिकारी से जब ओपीडी के बंद रहने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ओपीडी के लिए प्रतिनियुक्त चिकित्सक सदर अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर थे। उन्होंने मरीजों को मंगलवार को आने के लिए कहा। इस पर मरीज भड़क गए। मरीजों ने मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए हो-हल्ला शुरू कर दिया। किसी तरह कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर मरीजों को शांत किया। मालूम हो कि मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र में मनोरोग विशेषज्ञ चिकित्सक का पद रिक्त रहने के कारण डॉ. दिवाकर को सप्ताह में तीन सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को ...