गुमला, अक्टूबर 11 -- गुमला प्रतिनिधि। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिले में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति और जिला मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समुदाय में संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाना था। बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी जीवन में अनेक समस्याओं को जन्म दे सकती है। इसलिए हमें इसके महत्व को समझना और जागरूक रहना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.डी सुम्ब्रई ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करने के लिए समाज को एकजुट होकर...