बिजनौर, अक्टूबर 10 -- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल में हुए कार्यक्रम का प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, कि मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा. उर्मिला कार्या द्वारा बताया गया कि आज के टाइम मे मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है और हम सभी को इसके लिए आगे बढ़ना चाहिए। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि मानसिक बीमारी किसी को भी हो सकती है , मानसिक बीमारी का कारण मस्तिष्क में केमिकल इंबैलेंस की वजह से होता है । इसलिए ये किसी को भी हो सकता है । इसे किसी भी रूढ़िवादी से ना जोड़...