पिथौरागढ़, अक्टूबर 11 -- पिथौरागढ़ नगर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गोष्ठी हुई। नगर निगम सभागार में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सीविल जज (सीडि) व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानसिक समस्या किसी को भी हो सकती है। ऐसी स्थिति होने पर व्यक्ति को अपनी समस्या के समाधान के लिए जानकर व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए। साइकाट्रिस्ट सोशल वर्कर जीवन चन्द्र तिवारी, कम्युनिटी नर्स चंदा चौहान ने मानसिक विकारों जैसे अवसाद, एंजार्टी, पीटीएसडी व लक्षणों के बारें में बताया। नोडल अधिकारी डॉ. ललित भट्ट ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का व्यवहार अन्य की तुलना में असामान्य है, जो लम्बे समय से उदास रह रहा हो, उसके मन में नकारात्मक भावनाएं आ रही हो, चिड़चिड़ापन रहता हो, छोटी छोटी बातों से अ...