पटना, मई 9 -- पटना हाइकोर्ट में राज्य के मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित मामले पर सुनवाई 16 मई तक टल गयी। एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ की ओर से आकांक्षा मालवीय की जनहित याचिका पर सुनवाई की जा रही है। पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया गया कि सारण प्रमंडल में न तो कोई मेडिकल कॉलेज है और न ही मनोचिकित्सक है। यह बताया गया कि सभी प्रमंडलों में मेडिकल हेल्थ रिव्यू बोर्ड का गठन हो चुका है। पिछली सुनवाई में राज्य सरकार ने एक हलफनामा दायर कर प्रगति रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की थी, इसमें यह बताया गया कि स्टेट मेंटल हेल्थ ट्रिब्यूनल के लिए चालीस लाख रुपए आवंटित किये गये हैं। मेन्टल हेल्थ रिव्यू बोर्ड को फंड दिये जाने के मामले में सरकार ने बताया कि विभागीय स्तर पर प्रक्रिया जारी है। कोर्ट को यह भी बताया गया कि मनोविशेषज्ञ...