औरंगाबाद, अगस्त 19 -- रफीगंज प्रखंड के अरथूआ अभियंत्रण महाविद्यालय के सभागार में रविवार को मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक भावना कुमारी गुप्ता ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता तथा नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बदलती जीवनशैली और सामाजिक जुड़ाव की कमी मानसिक रोगों की एक बड़ी वजह बन रही है। विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक उपलब्धियों पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी जरूरी है। उन्होंने तनाव प्रबंधन, आत्म-देखभाल तथा नशे से बचाव के व्यावहारिक उपाय साझा किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मणि ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन बनाने औ...