पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसिक स्वास्थ्य हेतु परामर्श देने वाला बिहार का पहला विश्वविद्यालय पूर्णिया विश्वविद्यालय बन गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं नॉन टीचिंग कर्मचारियों के लिए कॉलेजों में मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र खोला जायेगा। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव एडमिन टू डॉ. पल्लव कुमार को विश्वविद्यालय ने मेंटल हेल्थ एंड वेल बीईंग का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है। साथ ही सभी कॉलेजों को मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र खोलने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा निर्देश दिये जा चुके हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के द्वारा गुरूवार को मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र खोलने को लेकर अधिसूचना जारी की गयी है...