रिषिकेष, अक्टूबर 7 -- एम्स ऋषिकेश में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार को किया गया, जिसमें विभिन्न गतिविधियों के जरिए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लघु नाटिका की प्रस्तुति द्वारा रोगियों और उनके तीमारदारों को जागरूक किया गया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारंभ संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का समग्र उद्देश्य दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। स्वस्थ समाज की रचना के लिए जरूरी है कि समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति मानसिक रूप से भी स्वस्थ हो। मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिंद्य दास ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का महत्व व्यक्ति के समग्र शारीरिक कल्याण से जुड़ा है। कार्यक्रम के पहले दिन संस्थान के कॉल...