लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू के खेल अनुभाग, एनसीसी, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व साई की ओर से रविवार को संडे ऑन साइकिल अभियान चला। यहां साइकिलिंग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। बीबीएयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. डीआर मोदी ने कहा कि साइकिल चलाना व्यायाम के साथ मानसिक स्फूर्ति और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी गतिविधि है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज कुमार डडवाल ने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए साइक्लिंग एक सरल, सस्ता और प्रभावी उपाय है, इसे हर उम्र का व्यक्ति अपनाकर लाभान्वित हो सकता है। संडे ऑन साइकिल अभियान में डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि डॉ. आलम मुजफ्फर, भारतीय खेल प्राधिकरण के सहायक निदेशक अंकित, डॉ. प्रहलाद, डॉ. सुनील गोरिया, डॉ. पवन कुमार चौरसिया, डॉ. रवि शंकर ...