बेगुसराय, सितम्बर 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय एवं लियो क्लब ऑफ एमआरजेडी के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम बुधवार को किया गया। बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने मानसिक स्थिति को जानने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही साथ क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. अमित ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का संबंध इस बात से है कि लोग कैसे सोचते हैं, महसूस करते हैं और कैसे व्यवहार करते हैं। इसको स्वयं परखते हुए इस पर गंभीरता पूर्वक हमें विचार करना चाहिए। लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय के अध्यक्ष संजीव मस्कारा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण का अर्थ है एक सामाजिक सकारात्मक स्थिति। इसमें व्यक्ति अपनी क्...