भभुआ, अगस्त 19 -- तनाव के कारण आत्महत्या, बुरी आदत व नशे की लत से हो रहे पीड़ित (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सदर अस्पताल भभुआ के मानसिक स्वास्थ्य इकाई की नैदानिक मनोवैज्ञानिक भावना गुप्ता द्वारा मानसिक समस्याएं दूर करने के टिप्स दिए। उन्हें औरंगाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में 18 व 19 अगस्त को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस ड्रग एब्यूज पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम देने के लिए भेजा गया था। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, आत्महत्या एवं नशे की लत के दुष्प्रभाव एवं रोकथाम पर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत मनी एवं पॉलिटेक्निक संस्था के फैकल्टीज एवं विशेष अतिथि क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भावना गुप्ता एवं प्रो. द्वारा कई अहम जानकारी दी गई। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भाव...